Search
Close this search box.

किशनगंज:कनकई नदी मटियारी में मिला अज्ञात शव,पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया सदर अस्पताल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार

टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत मालिटोला मटियारी के पास कनकई नदी में गुरुवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने दोपहर लगभग 12 बजे नदी में एक शव को देखा तो किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी। शव के मिलने से आसपास के गाँव सनसनी फैल गयी।शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई।

शव की शिनाख्त नहीं हो सकी।शव के बारे में लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं। टेढ़ागाछ थाना के अपर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि एक अज्ञात शव मटियारी स्थित कनकई नदी से प्राप्त हुआ है।जिसका उम्र लगभग 30 वर्ष होगा।

वह टी शर्ट एवं अंडरवियर पहना हुआ है, जो नदी में बहकर आया हुआ प्रतीत हो रहा है।उन्होंने बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेजा गया।शव की जाँच के लिए अग्रतर करवाई की जा रही है।

Leave a comment

किशनगंज:कनकई नदी मटियारी में मिला अज्ञात शव,पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया सदर अस्पताल

× How can I help you?