Search
Close this search box.

किशनगंज :संगठन की मजबूती को लेकर टेढ़ागाछ में राजद की बैठक अयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज।मनोज कुमार

टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित हाटगाँव पंचायत स्थित मनरेगा भवन में सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल की विधानसभा स्तरीय कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष दानिश आलम ने किया।

जिसका मुख्य अतिथि के तौर पर राजद जिला अध्यक्ष कमरुल हुदा, विधायक अंजार नईमी, जिला प्रवक्ता सैयद मजरूल हसन, जिला उपाध्यक्ष जावेद प्रधान, जिला महासचिव अकबर फौजी, राजद के वरिष्ठ नेता शईद हुसैन उपस्थित थे। बैठक में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की संगठन को पंचायत से लेकर बूथ स्तर तक मजबूत बनाने पर जोर दिया गया।

जिलाध्यक्ष कमरूल हुदा ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव व तेजस्वी प्रसाद यादव के सिद्धांतों पर चलते हुए संगठन को मजबूत बनाकर भ्रष्टाचारियों के खिलाफ मजबूती से लड़ना होगा।लोगों के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ने से पार्टी को मजबूती मिलेगी।राजद विधायक अंजार नईमी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ता को एक जुट होकर पंचायत स्तर से लेकर के बुथ स्तर तक पार्टी को मजबूत बनाने को लेकर मेहनत करनी होगी।

जिला प्रवक्ता सैयद मजहरूल हसन ने कहां कि पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जो बेरोजगारों से वादा किया था। वह उन्होंने 17 महीनों में ही नौकरियां देने का काम किया। इसलिए सभी को एकजुट होकर आगामी विधानसभा चुनाव में राजद को एक-एक वोट देकर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का कार्य करना है।पार्टी के अधिकारियों द्वारा सभी पंचायत अध्यक्षों को फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया एवं सभी पंचायत अध्यक्षों को एक-एक दीवाल घड़ी देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर तजेमुल आलम झुनकी मुसहरा पंचायत,मो० असगर कमाल मटियारी पंचायत, मुंताकिर आलम भोरहा पंचायत, शादीक अख्तर हाटगांव पंचायत कैसर आलम हवाकोल पंचायत, दिलकश आलम चिलहनिया पंचायत,सजीम आलम धवेली पंचायत,मो० मतेसीम आलम कालपीर पंचायत, अमन हुसैन खनियाबाद पंचायत, हसनैन आलम डाकपोखर पंचायत,अशोक कुमार झाला पंचायत,भगवान दास बैगना पंचायत इत्यादि पंचायत अध्यक्षों को राजद जिला अध्यक्ष एवं विधायक अंजार नईमी ने घड़ी देकर सम्मानित किया। मौके पर मुखिया तस्नीम अतहर,यासीर आलम,नैसाद आलम,गुलाम सरवर,वकील अहम्द इत्यादि मौजूद थे।

Leave a comment

किशनगंज :संगठन की मजबूती को लेकर टेढ़ागाछ में राजद की बैठक अयोजित

× How can I help you?