टेढ़ागाछ/किशनगंज। मनोज कुमार
टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत भोरहा पंचायत स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र (भवन) विगत 10 वर्षों से अर्धनिर्मित है।जबकि मनरेगा के तहत निर्माणाधीन अर्धनिर्मित भवन को पूर्ण दिखाकर राशि निकाल ली गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजीव गाँधी सेवा केंद्र के भवन निर्माण के लिए प्राक्कलित राशि लगभग 12 लाख,37 हजार,7 सौ गयारह रुपये है।जो संबंधित अधिकारी व अभिकर्ता की मिलीभगत से राशि की निकासी अवैध रूप से कर बंदरबाँट कर ली गयी है और निर्माणाधीन अर्धनिर्मित राजीव गाँधी सेवा केंद्र निर्माण का बांट जो रही है।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 165