किशनगंज/चंदन मंडल
खोरीबाड़ी : नक्सलबाड़ी भारतीय टी वर्कर यूनियन की ओर से चाय श्रमिकों को हो रहे विभिन्न समस्याओं को देखते हुए नक्सलबाड़ी मंडल के बेलगाछी टी स्टेट, अटल टी स्टेट, मांझा टी स्टेट आदि चाय बागानों में गेट मीटिंग किय गया।
इस संबंध में भाजपा जिला सचिव दिलीप बारोई ने बताया कि वर्तमान में राज्य सरकार चाय बागानो की समस्या को लेकर गंभीर नहीं है। चाय उद्योग से मालिक पक्ष को काफी मुनाफा हो रहा है। फिर भी इसके बावजूद चाय श्रमिकों को बोनस, सव स्टाफ वेकेंसी, लेबर कार्ड, इलाज के लिए दवाई आदि जैसों की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इसलिए नक्सलबाड़ी मंडल के बेलगाछी टी स्टेट, अटल टी स्टेट, मांझा टी स्टेट आदि चाय बागानों में गेट मीटिंग कर मांगों को चाय बागानों के मैनेजर के समक्ष रखा गया। दिलीप बारोई ने कहा मालिक पक्ष व सरकार की उपेक्षा के चलते बागान में कार्यरत श्रमिकों की अवस्था दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है।
विभिन्न योजनाओं की सुविधाओं से भी चाय श्रमिक वंचित रहते हैं। इसलिए चाय श्रमिकों को हो रहे विभिन्न समस्याओ को जल्द से जल्द दूर करने हेतु मांग की गई। इस दौरान बीटीडब्लूयू मंडल अध्यक्ष जेम्स खाल्कों, महासचिव रामा शंकर चौधरी, प्रेम प्रकाश ओझा, नान्टु दास एवं अध्यक्ष मंजीत कुमार शामिल हुए