टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
कांग्रेस सांसद डॉक्टर मोहम्मद जावेद आजाद ने मंगलवार को टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग पंचायत का दौरा किया।इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से मिलकर उनकी समस्या से रूबरू हुए।उन्होंने मौके पर ही संबंधित विभाग से बात कर लोगों की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। इस बीच सांसद डॉ० मोहम्मद जावेद आजाद के साथ बहादुरगंज राजद विधायक अंजार नईमी मौजूद थे।

सांसद व विधायक द्विय ने टेढ़ागाछ मनरेगा भवन में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर पार्टी को मजबूत बनाने को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संसद को क्षेत्र में लोगों से जुड़ी सामूहिक समस्याओं की जानकारी दिया। सांसद ने सभी समस्याओं को समाधान करने का आश्वासन दिया।

मालूम हो कि लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं सांसद डॉक्टर मोहम्मद जावेद आजाद जिससे कार्यकर्ताओं में उत्साह है।

इस मौके पर विधायक अंजार नाईमी,सांसद प्रतिनिधि हसनैन रजा, शौकत आलम, कॉंग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश गिरी, विधायक के निजी सहायक गुलाम सरवर ,सांसद प्रतिनिधि एहसान आलम, परवेज आलम राजद प्रखंड अध्यक्ष दानिश आलम, मुस्ताक समसी, पूर्व मुखिया निजामुद्दीन, जिला परिषद प्रतिनिधि अकमल शमसी , मुखिया तस्नीम अतहर व अन्य जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।







