टेंपो और मोटरसाइकिल में हुई भीषण टक्कर,दो लोग गंभीर रूप से जख्मी

SHARE:

बहादुरगंज/निशांत चटर्जी

बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर चौक के समीप तेज रफ्तार टेंपो एवम मोटरसाइकिल में भीषण टक्कर हो गई।जहां इस घटना में मोटरसाइकिल चालक सहित टेंपो सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

वहीं स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा घटना को देख तुरंत गंभीर अवस्था में घायल को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज भेजवाकर घटना की सूचना बहादुरगंज पुलिस को दी गई।वहीं सूचना पर थाना अध्यक्ष बहादुरगंज अभिनव परासर अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त दोनो वाहनों को अपने कब्जे में लेकर अग्रतर कार्यवाही में जुट गए हैं।


वहीं घायल की पहचान विश्वनाथ सिंह एवम योगेंद्र राम के रूप में हुई है।जहां दोनो घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर चिकित्सकों द्वारा रेफर कर दिया गया है।