किशनगंज: टेढ़ागाछ पुलिस ने 21 बोतल नेपाली शराब किया बरामद, आरोपी फरार

SHARE:

टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार

टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत धवेली पंचायत स्थित धवेली गांव में रविवार की रात टेढागाछ पुलिस द्वारा छापेमारी कर एक व्यक्ति के घर से 19 बोतल 300 एमएल का विदेशी शराब व 02 बोतल देशी शराब बरामद कर शराब जब्त किया गया।

इस मामले में आरोपी युवक पुलिस को देखते ही घर से भाग गया। थानाध्यक्ष मो०इजहार आलम ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई थी।

जिसमें श्यामलाल बोसाक पिता बाजू लाल बोसाक के घर से 19 बोतल विदेशी शराब एवं दो बोतल रेशम लीची नेपाली देशी शराब बरामद किया गया है।शराब जब्त कर आरोपी पर मामला दर्ज किया गया है।

सबसे ज्यादा पड़ गई