गृह रक्षक 21 सूत्री मांगों को लेकर करेंगे चरणबद्ध तरीके से आंदोलन

SHARE:

किशनगंज/प्रतिनिधि

जिले के गृहरक्षक अपनी 21 सूत्री मांगों को लेकर 19 जुलाई से 23 जुलाई तक काला बिल्ला लगाकार सरकार का विरोध करते हुए अपने कर्तव्य का पालन करेंगे। बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के बैनर तले जिले के गृहरक्षकों के द्वारा लंबित 21 सूत्री मांगी के निदान को लेकर चरणवद्ध आंदोलन करने की तैयारी में जुटी है।

जिला सचिव अशोक कुमार मंडल ने बताया की हम लोगों ने पूर्व में ही डीएम को ज्ञापन देकर आंदोलन की जानकारी दे चुके हैं। बताया वर्षों से गृहरक्षकों का मांग सरकार में लंबित हैं जिसके कारण केन्द्रीय समिति के आवहान पर सभी जिला के गृहरक्षक अपने-अपने जिला में कर्त्तव्य पर रहते हुए 19 जुलाई से 23 जुलाई तक जिला के तमाम गृहरक्षक काला बिल्ला लगाकार सरकार का विरोध करते हुए अपने कर्तव्य का पालन करेंगे।

वहीं दुसरे चरण में 5 अगस्त को राज्य का गृहरक्षक अपने-अपन जिला में बिहार गृह रक्षा वाहिनी, स्वंय सेवक संघ के तत्वाधान में रैली प्रर्दशन करते हुए शाति पूर्ण एक दिवसीय धरणा, जिला पदाधिकारी के समक्ष बैठगें।

इससे भी सरकार अपनी हठकर्मी छोड़कर राज्य के गृहरक्षकों का निदान नहीं किया तो आगे केन्द्रीय समिति पटना के आदेशानुसार सभी जिला एवं राज्य के गृहरक्षक अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे।

सबसे ज्यादा पड़ गई