किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज में एसडीपीआई के दर्जनों सदस्यों ने राष्ट्रपति के नाम से जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला को ज्ञापन सौंपा है।समाहरणालय पहुंचे दर्जनों लोगों ने कहा कि आज देश में मुस्लिम और दलित समाज लोग सुरक्षित नहीं है और आए दिन कही भी मॉब लिंचिग के शिकार हो जा रहे है।
अब्दुल माजिद ने कहा कि देश में एक सख्त कानून की जरूरत है ।अब्दुल माजिद ने कहा कि आज धरना भी दिया गया है और हमारी सरकार से मांग है कि मॉब लिंचिग रोका जाए ।इस मौके पर औरंगजेब, मुहम्मद फुजैल ,महफूज आलम सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद थे ।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 123