किशनगंज /बहादुरगंज
किशनगंज बहादुरगंज मुख्य मार्ग पर नटवा पाड़ा चौक के समीप विदेशी शराब लोड मोटरसाइकिल को बहादुरगंज पुलिस ने नाटकीय अंदाज में जब्त कर मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है।जहां पुलिस के द्वारा गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ प्रारंभ कर अग्रतर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिनव परासर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उक्त कार्यवाही को अंजाम देने में सफलता प्राप्त किया है।वहीं आरोपी की हीरो सीडी डिलक्स गाड़ी की डिक्की से पुलिस ने विभिन्न ब्रांड की छुपाकर रखे गए कुल 5.175 लीटर विदेशी शराब को जब्त करने में भी सफलता प्राप्त की है।
बताते चलें कि मोहर्रम पर्व को लेकर जहां प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड़ पर है।वहीं अवैध शराब सहित अन्य मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध भी लगातार कार्यवाही जारी है।जिसके तहत उक्त कार्यवाही को भी अंजाम दिया गया।