Search
Close this search box.

BiharNews:वीआईपी पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या के बाद राजनीति में उबाल,AIMIM प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख्तरुल ईमान ने कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल,कहा सुसाशन का ढिंढोरा पीटने वाले नीतीश कुमार खुद दे सफाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

दरभंगा में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व वीआईपी पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के बाद बिहार की राजनीति गर्म हो गई है। AIMIM प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने उनकी हत्या को लेकर राज्य सरकार और मुख्य मंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार निशाना साधा है ।

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और पिछड़ों के नेता मुकेश सहनी के पिता की हत्या हो जाना बिहार के कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को स्वयं सामने आ कर जवाब देना चाहिए। अख्तरुल ईमान ने कहा कि बिहार में हत्या ,दुष्कर्म,चोरी,डकैती आम बात हो चुकी है।एक तरफ सड़क पर लूट और हत्या हो रही है दूसरी तरफ सरकार सुसाशन का ढिंढोरा पीट रही है।

उन्होंने कहा कि बिहार में जो लोग जंगल राज एक और दो कहते है उन्हें बताना चाहिए कि ये कौन सा राज नीतीश कुमार का चल रहा है। कथित सुसाशन की सरकार में सड़क पर बेटी के साथ दुष्कर्म हो रहा है और जाने माने नेता के पिता की हत्या कर दी जा रही है ।नीतीश कुमार को खुद सफाई देनी चाहिए कि वो बिहार को कहा ले जा रहे है ।

BiharNews:वीआईपी पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या के बाद राजनीति में उबाल,AIMIM प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख्तरुल ईमान ने कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल,कहा सुसाशन का ढिंढोरा पीटने वाले नीतीश कुमार खुद दे सफाई

× How can I help you?