दरभंगा :बिहार सरकार में पूर्व मंत्री सह विकास शील इंसान पार्टी के संस्थापक मुकेश साहनी के पिता जीतन सहनी की धारदार हथियार से अपराधियों द्वारा हत्या कर दी गई ।जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया ।मिली जानकारी के मुताबिक उनके पिता घर में अकेले ही थी।
घटना बिरौल इलाके की है। हत्या की जानकारी जैसे ही लोगो को मिली मौके पर भारी भीड़ जुट गई। सूचना के बाद एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए है।शुरुआती जानकारी के मुताबिक चोरी की नियत से घर में घुसे अपराधियों ने उनकी हत्या धारदार हथियार से कर दी है। ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया गया है ।वही FSL की टीम भी जांच के लिए पहुंचने वाली है ।घटना की सूचना के बाद मुकेश सहनी भी गांव पहुंचने वाले है ।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 226