Search
Close this search box.

किशनगंज शहर में यूनिसेक्स सैलून “द जावेद हबीब” के आउट लेट का हुआ विधिवत उद्घाटन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

अब किशनगंज के युवक व युवतियां और अधिक स्टाइलिस्ट लुक में दिखेंगे.बता दे की जिले के युवा अपने बालों का मनचाहा कट करवा सकेंगे क्योंकि किशनगंज में पहली बार प्रसिद्ध स्टाइलिश पहचान देने वाला यूनिसेक्स सैलून द जावेद हबीब का आउटलेट खोला गया है ।शहर के लोहार पट्टी रोड में स्वयं जावेद हबीब ने फीता काटकर सैलून का उद्घाटन किया।

इस दौरान उनके आगमन पर ढोल नगाड़े के साथ उनका स्वागत आउटलेट के ओनर सैयद जकी अनवर एवं अन्य लोगो के द्वारा किया गया। मिली जानकारी के अनुसार शहर में तीन सालो से आउटलेट का संचालन किया जा रहा था लेकिन आज स्वयं जावेद हबीब आउटलेट पर पहुंचे और उनके द्वारा फीता काटकर एवं केक काट कर उद्घाटन किया गया साथ ही सैलून का जायजा उन्होंने लिया ।इस दौरान कई लोगो के बाल खुद जावेद ने काटे और लोगो को ब्यूटी टिप्स भी बताया की कैसे वो खुद सुंदर दिख सकते है।

जावेद के हाथो अपना बाल कटवाकर महिलाए प्रसन्न दिखी
आउटलेट संचालक जकी अनवर ने कहा की इस सैलून में पुरुष व महिला दोनों के लिए सुविधा उपलब्ध है. हेयर कट, हेयर मसाज, हेयर वाॅश आदि के अलावा नेल आर्ट, ब्राइडल मेकअप सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे पुरुष व महिला दोनों के लिए उपलब्ध कराई गई हैं साथ ही रेट भी काफी किफायती रखा गया है ।

वही जावेद हबीब ने कहा की यह दुनिया का सबसे बड़ा प्रोफेशन है और लोग चाहते है की उन्हें अच्छी सुविधा मिले जो हम लोगो के द्वारा मुहैया करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा की हम लोग हर साल करीब दस हजार युवाओं को प्रशिक्षण देते है ।जावेद ने कहा की कोई जरूरी नहीं की डॉक्टर और इंजीनियर ही बने आप नई भी बन सकते है क्योंकि जब तक दुनिया चलेगी तब तक यह प्रोफेशन रुकने वाला नही है ।इस मौके पर सैयद जकी अनवर ,अहमद ,सुनीता
अरविंद कुमार ,प्रिंस कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

किशनगंज शहर में यूनिसेक्स सैलून “द जावेद हबीब” के आउट लेट का हुआ विधिवत उद्घाटन

× How can I help you?