टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को बकरीद पर्व मनाया गया। इस दौरान जहां लोगों ने सुबह में ईदगाह और मस्जिद जाकर नमाज पढ़कर अल्लाह से दुआएं मांगी। वहीं एक – दूसरे को गले लगाकर मुबारकवाद दिया।
समाज में शांति और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने वाला बकरीद पर्व के बारे में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि बकरीद पर्व हमें अमन, शांति और भाईचारे का संदेश देता है और बताता है कि एक-दूसरे से मिलकर रहें। इससे लोगों की तरक्की होगी और देश आगे बढ़ेगा।
बकरीद मनाने वालों में इतना उत्साह था कि सुबह से ईदगाह और जामा मस्जिद में नमाजियों की भीड़ थी। वही ईदगाह में मेला सा नजारा देखने को मिल रही थी। पर्व को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था।
Post Views: 374