Search
Close this search box.

शेयर बाजार में 5वे दिन गिरावट जारी ,सेंसेक्स में 400 से अधिक अंको की गिरावट

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

 शेयर बाजार में पांचवे दिन भी गिरावट जारी है ।शुक्रवार दोपहर 12 बजे निफ्टी 140 अंको की गिरावट के साथ 22558 के स्तर पर पहुंच चुका है जबकि सेंसेक्स में 435 अंको की गिरावट आई है।सेंसेक्स 74068.31 के स्तर पर पहुंच चुका है। बता दे की सोमवार से ही यह गिरावट जारी है ।

वही बैंक निफ्टी में करीब 200 अंको की तेजी है और 48706 के स्तर पर है। बता दे की बैंक निफ्टी 49 हजार के पर पहुंच चुका था। मालूम हो की रिकॉर्ड ऊंचाई से सेंसेक्स करीब 2000 अंक नीचे कारोबार कर रहा है।

सिर्फ बैंकिंग को छोड़कर बाजार में आज चौतरफा बिकवाली है। ग्राहकों में उत्साह नहीं देखा जा रहा है ।विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा की जा रही बिकवाली बाजार में गिरावट की बड़ी वजह बताई जा रही है ।

शेयर बाजार में 5वे दिन गिरावट जारी ,सेंसेक्स में 400 से अधिक अंको की गिरावट

× How can I help you?