बहादुरगंज /किशनगंज/निसार अहमद
आगामी 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरिके से सम्पन्न कराने के लेकर कॉलेज चौक से एसएसबी के जवानो एवं बिहार पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाली गयी.
जहां यह फ्लैग मार्च कॉलेज चौक से निकलकर झाँसी रानी चौक के रास्ते हॉस्पिटल चौक, थाना रोड से होकर एलआरपी चौक तक गयी. जिस क्रम में मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिषेक कुमार रंजन, अपर थानाध्यक्ष पंकज कुमार पंथ, एसआई प्रिंस कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों एवं एसएसबी के जवानो के द्वारा आमजनो को आगामी 26 अप्रैल को मतदान करने की अपील की गई।
साथ ही साथ उन्होंने कहा की क्षेत्र में शत प्रतिशत एवं भय मुक्त माहौल में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान को लेकर प्रशाशनिक स्तर से तैयारियां पूरी कर ली गयी है. वहीँ उन्होंने कहा की किसी भी प्रकार की अपराधिक गतिविधि को अंजाम देने वाले के साथ पुलिस प्रशाशन सख्ती से निपटेगी.