ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार का किशनगंज पहुंचने पर जेडीयू नेताओ और कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

 

किशनगंज /प्रतिनिधि 

ग्रामीण विकास मंत्री‌ सह मुख्य सचेतक सत्तारूढ़ दल श्रवण कुमार के दो दिवसीय  दौरे के क्रम में आज शाम किशनगंज पहुंचने पर बिहार -बंगाल सीमा स्थित रामपूर चौक में जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।

 मंत्री के रामपुर चौक पहुंचते ही उन्हें बुके देकर माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यकर्ता एवं पार्टी पदाधिकारी मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जिंदाबाद,  ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। रामपुर चौक पर स्वागत करने वालों में पूर्व जिलाध्यक्ष सह प्रो बुलंद अख्तर हाशमी, छात्र जदयू जिलाध्यक्ष एडवोकेट इंतशार आलम, इन्जिनियर सुभाष सिंह, आमिर मिन्हाज, अंजार आलम, दानिश एकबाल,उजैर आलम, अब्दुल बारिक उर्फ चांद,डा नूर आलम, सद्दाम भारती, प्रमुख प्रतिनिधि जवादुल हक,शाद आलम, बलराम दास, मकसूद आलम,शेरशाह भारती, अब्दुल्ला, नाहिद अंजर, रियाज अहमद, दानिश एकबाल, नौशाद कालिस,जानकी सिन्हा, शमशाद खान,तबरेज आलम, मजलूम हक सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 वहीं किशनगंज सर्किट हाउस पहुंचने पर INDIA गठबंधन के नेताओ ने मंत्री का जोरदार स्वागत किया। सर्किट हाउस किशनगंज में मंत्री ने एक -एक कर सभी का हाल चाल जाना, ग्रामीण विकास से संबंधित योजनाओं की जानकारी ली साथ ही क्षेत्र के राजनीतिक हालात की जानकारी ली। सर्किट हाउस में जदयू कार्यकर्ताओं के साथ वरिष्ठ राजद नेता उस्मान गनी एवं वरिष्ठ राजद नेता सह वार्ड पार्षद देवेन यादव भी मौजूद रहे।

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार का किशनगंज पहुंचने पर जेडीयू नेताओ और कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत