किशनगंज /प्रतिनिधि
नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने मंगलवार को अपना जन्मदिन कुष्ठ रोगियों के साथ मनाया। मालूम हो की श्री पासवान खगड़ा स्थित कुष्ठ सेवा केंद्र अस्पताल पहुंचे जहा उन्होंने रोगियों के बीच खाने पीने का सामान सहित अन्य सामग्री का वितरण किया साथ ही रोगियों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की ।वही मौके पर मौजूद वार्ड पार्षद एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्प गुच्छ प्रदान कर जन्मदिन की बधाई दी।
श्री पासवान ने इस अवसर पर कहा की नर सेवा नारायण सेवा माना जाता है और इसी उद्देश्य से उन्होंने कुष्ठ रोगियों के बीच जन्मदिन मनाने का निर्णय लिया। वही उन्होंने कहा की 2024 में नगर परिषद को विकास के पैमाने पर खरा पाएंगे और नगर परिषद के द्वारा जल्द ही मॉल का निर्माण करवाया जायेगा ।इस मौके पर सफी अहमद,आशीष कमर,नसीम अहमद सहित अन्य लोग मौजूद थे