एलआरपी चौक के समीप ट्रक यूनियन ने किया मुख्य मार्ग को जाम, घंटों आवागमन रहा प्रभावित.
रिपोर्ट :निशांत चटर्जी
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एलआरपी चौक से ठाकुरगंज जाने वाली मुख्य मार्ग एनएच 327ई पर ट्रक यूनियन के द्वारा केंद्र सरकार के द्वारा लागु किए गए नए हिट एंड रन कानून के विरोध में ट्रक यूनियन ने सड़क जाम कर अपना रोष प्रदर्शन किया.जहां इस संदर्भ में ट्रक यूनियन के लोगों ने केंद्र सरकार के द्वारा लागू नए मोटर नियम के विरुद्ध जमकर अपना विरोध प्रदर्शन किया ।
नेताओ ने कहा की केंद्र सरकार जल्द से जल्द इस प्रकार के काले कानून को वापस ले अन्यथा चालक यूनियन के द्वारा आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा।
इस विरोध प्रदर्शन के दौरान घंटों मुख्य मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप रहा. जहां थानाध्यक्ष बहादुरगंज इकबाल अहमद खां, एसआई विनोद राम एवं एसआई संजय सिंह के अथक प्रयास से आक्रोशित चालक यूनियन के लोगों को समझा बुझाकर पुनः आवागमन को सुचारु रूप से प्रारम्भ कराया गया.गौरतलब हो की पूरे देश में नए हिट एंड रन कानून का विरोध चालकों के द्वारा किया जा रहा है जिसकी वजह से वाहनों की रफ्तार थम गई है ।