किशनगंज में शराब के साथ दो लोग गिरफ्तार, भेजा गया जेल

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग ने शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक धंधेबाज भी शामिल है। मोतीबाग के निकट घात लगाकर बैठी टीम ने बंगाल से शराब खरीद कर ला रहे ढ़ेकसरा निवासी मनोरंजन सिंह पिता सदानंद सिंह को दबोच लिया।

तलाशी के दौरान आरोपी के झोली से 200 एम एल की 26 पाउच और 400 एम एल की छह पाउच देशी शराब बरामद होते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट से 750 एम एल विदेशी शराब के साथ तेघरिया निवासी अजय सोनार पिता महेन्द्र सोनार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई