किशनगंज /सागर चन्द्रा
बाजार पहुंचे एक व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। पहाड़कट्टा बाजार में घटित घटना के दौरान लाठी डंडे के साथ साथ धारदार हथियार से वार किए जाने से 45 वर्षीय जहीर आलम पिता कलीमुद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के वक्त पहाड़कट्टा निवासी घायल अपने भाई खतेबुल और भतीजा बाबुल के साथ खरीदारी करने के लिए बाजार पहुंचा था। इसी दौरान उसपर हमला किया गया।
हालांकि घायल के भतीजे बोदो शेख का कहना था कि सरपंच पति जागीर और उसके बेटे सागर ने अपने अन्य साथियों के साथ मिल कर जहीर पर हमला किया और हत्या करने की नीयत से गोली भी चलाई। उसने बताया कि आरोपी जागीर घायल जहीर का फुफेरा भाई है।
विगत दिनों बिजली के खंभे में बल्ब लगाने को लेकर दोनों के बीच मामूली कहासुनी हुई थी। लेकिन इसका परिणाम इतना घातक होग इसकी कल्पना भी नहीं की गई थी।
बहरहाल घटना के बाद पहाड़कट्टा बाजार में अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल जहीर आलम को इलाज के लिए पोठिया पीएचसी में भर्ती कराया। जहां से उसे सदर अस्पताल रैफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में इलाज के बाद घायल का सीटी स्कैन और एक्स रे कराया गया। लेकिन इस बीच इलाज के दौरान तबीयत बिगड़ जाने पर उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया।