नया प्राथमिक विद्यालय सुहागी में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि 

शनिवार को नया प्राथमिक विद्यालय सुहागी के प्रांगण में अभिभावक – शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें पोषक क्षेत्र के अभिभावकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर  अभिभावकों एवं शिक्षकों के बीच एक पी टी एम का आयोजन बिहार सरकार के आदेशानुसार किया गया। इस दौरान अभिभावकों में काफी उत्साह का माहौल देखा गया।

 वहीं कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बच्चों में खेल प्रतियोगिता, विद्यालय भ्रमण, और FLN TLM किट का प्रदर्शन रहा। इस दौरान विद्यालय में चल रहे गतिविधियों के विषय मे बारी बारी से वर्ग शिक्षकों एवं प्रधान शिक्षिका द्वारा बताया गया। साथ ही बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति करने के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया गया। 

उक्त कार्यक्रम में प्रधान शिक्षिका निधि चौधरी, सहायक शिक्षक प्रदीप्त दत्त, पवन पासवान, साबिर अंसारी, तालीमी मरकज मुनेरा बेगम विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष तारिक अनवर, सचिव साबिस्ता बेगम के साथ भारी संख्या में अभिभावक उपस्थित देखे गए। लोगों का कहना है कि इस तरह के आयोजन से शिक्षक और अभिभावक के बीच की दूरी कम होती है और विभिन्न समस्याओं का समाधान भी होता है।

[the_ad id="71031"]

नया प्राथमिक विद्यालय सुहागी में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का हुआ आयोजन