किशनगंज में बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न,1649 परीक्षार्थी अनुपस्थित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

बिहार लोक सेवा आयोग, पटना के द्वारा आयोजित विद्यालय अध्यापक की नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा प्रथम और द्वितीय पाली में कुल 10 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। प्रथम पाली की परीक्षा 10ः00 बजे पूर्वा0 से 12ः00 बजे मध्या0 तक एवं द्वितीय पाली 03ः30 बजे अप0 से 05ः30 बजे अप0 तक हुई। सभी परीक्षा केन्द्रों पर चार स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक डॉ इनाम उल हक़ के द्वारा की गयी थी।


सभी केन्द्रों पर सीसीटीवी, बायोमेट्रिक एवं जैमर के माध्यम से परीक्षा ली गयी। सभी परीक्षा केन्द्रों के प्रत्येक कक्ष का सीसीटीवी के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया। सभी परीक्षा केन्द्रों पर कदाचारमुक्त, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सफल आयोजन एवं विधि-व्यवस्था संधारण के लिए जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक व्यवस्था की गयी थी।

अभ्यर्थियों का सत्यापन एआई और बायोमैट्रिक तकनीक के द्वारा की गई। प्रथम पाली में आरके साहा महिला महाविद्यालय में एक अभ्यर्थी का डाटा में भिन्नता पाए जाने पर संदिग्ध पाते हुए निष्कासित कर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।इसकी सूचना बीपीएससी को दी गई है।


डीएम के द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को कदाचारमुक्त, स्वच्छ एवं निष्पक्ष ढ़ंग से परीक्षा आयोजन करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिये गए थे। सभी परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण ढ़ंग से परीक्षा आयोजित हो गई।


इसके अलावे सुपर जोनल दंडाधिकारी – सह- उड़नदस्ता दल, जोनल दंडाधिकारी, जोनल सह गशती दल दंडाधिकारी अपने-अपने प्रतिनियुक्त परीक्षा केन्द्रों पर निगरानी करते रहे।
जिला नियंत्रण कक्ष सुबह 07ः00 बजे से सक्रिय रहा।

सभी परीक्षा केन्द्रों की गतिविधियों की पल-पल सूचना प्राप्त किया गया एवं समस्या समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया गया। प्रथम पाली में 3171 परीथार्थियों की उपस्थित रही और 1431 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 2367 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 218 अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में एक परीक्षार्थी निष्कासित भी हुआ।

किशनगंज में बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न,1649 परीक्षार्थी अनुपस्थित