बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान मुन्ना भाई गिरफ्तार, कारवाई में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

शुक्रवार को बीपीएससी ,अध्यापक भर्ती प्रथम पाली परीक्षा आयोजन के दौरान एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया ।मालूम हो की जांच के दौरान अधिकारियो के द्वारा गड़बड़ी पाए जानें के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

डीपीआरओ के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया की अभ्यर्थी श्री निरंजन कुमार जिसका रोल नंबर- 280660, पिता- चन्द्रशेखर प्रसाद, साकिन रघुनाथपुर दक्षिण, वार्ड नंबर- 07, थाना भरगामा, जिला अररिया की जाँच के क्रम में प्रवेश पत्र के फोटो में भिन्नता पायी गयी एवं आधार कार्ड देखने पर प्रथम दृष्टया फर्जी प्रतीत हुआ है।

तत्पश्चात परीक्षा केन्द्र पर फिंगर प्रिन्ट जाँच हेतु प्रतिनियुक्त कर्मी काजल कुमारी द्वारा आधार कार्ड नंबर को बायोमेट्रिक मशीन द्वारा जाँच कराया गया, तो मिसमैच ( भिन्नता) पाया गया।पूछ-ताछ के क्रम में किसी अन्य के बदले में परीक्षा में सम्मिलित होने की पुष्टि होने के उपरान्त फर्जी अभ्यर्थी को निष्कासित करते हुए स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है। उक्त परीक्षार्थी आरके साहा कॉलेज से निष्कासित हुआ।

बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान मुन्ना भाई गिरफ्तार, कारवाई में जुटी पुलिस