किशनगंज /प्रतिनिधि
समाज सेवी सुभाष कुमार सिंह के द्वारा बगलबारी पंचायत के बगलबारी गांव में ग्राम संसद सद्भाव की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी तादाद में ग्रामीणों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम, जदयू कोचाधामन विधानसभा प्रभारी राज्य सलाहकार समिति सदस्य दीपक कुमार मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सह पूर्व मुखिया नूर इस्लाम नूरी ने किया।मंच संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया दानिश एकबाल ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने अपने संबोधन में हर हाल में समाज में सद्भाव और आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील लोगों से की है।
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के निर्देश पर 15-31 अगस्त तक बिहार के सभी जिलों में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। देश में कुछ राजनीतिक पार्टियों द्वारा अपने राजनीतिक लाभ के लिए समाज में धर्म जाति के नाम पर सद्भाव बिगाड़ने का काम कर रही है।आज देश में मनीपुर, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों में इस तरह की शक्तियों को बढ़ावा देने का काम कर रही है।
जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने सड़क,बिजली, महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में नीतीश कुमार के द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों पर प्रकाश डाला। अपने संबोधन में कोचाधामन जदयू विधानसभा प्रभारी दीपक कुमार ने केन्द्र की भाजपा सरकार पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार पिछले 09 सालों में अपना एक भी वादा पूरा नहीं कर पाई है।उनका किया हुआ सारा वादा जुमला बाजी साबित हुआ है।2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा के लोग देश में माहौल बिगाड़ने का काम कर रही है।
ऐसी ताकतों से जनता को सावधान रहने की जरूरत है। कार्यक्रम को जदयू प्रखंड अध्यक्ष दानिश एकबाल, जदयू किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नूर इस्लाम नूरी, समाजसेवी इन्जिनियर सुभाष सिंह ने भी संबोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन जदयू पंचायत अध्यक्ष अब्दुल सुब्हान ने किया। कार्यक्रम में रंजीत कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य प्रमोद कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सतीश कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि पांडव कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य रफीक आलम,नजीब मोहम्मद,जदयू बगलबारी पंचायत सचिव बदरे आलम, मुस्लिम, मोजीबुर रहमान सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में बड़ी तादाद में राजवंशी बिरादरी के लोग मौजूद रहे।