Search
Close this search box.

किशनगंज में पहले दिन की बीपीएसी शिक्षक परीक्षा शांति पूर्ण माहौल में संपन्न

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


1638 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

किशनगंज: बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित प्राथमिक माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के प्रथम दिन जिला मुख्यालय के 10 परीक्षा केंद्रों में कदाचार मुक्त शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न हुआ। जिसमें प्रथम पाली में 4603 एवं द्वितीय पाली में 2369 परीक्षार्थी यानी 6972 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि प्रथम पाली में 1422 तथा द्वितीय पाली में 216 यानी 1638 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे हैं।

वहीं जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने सभी परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया था। जिला मुख्यालय के बालिका उच्च विद्यालय में प्रथम पाली में 492 द्वितीय पाली में 432, इंटर उच्च विद्यालय में प्रथम पाली में 382 द्वितीय पाली में 437, सरस्वती विद्या मंदिर के प्रथम पाली में 274 द्वितीय पाली में 372,मारवाड़ी कॉलेज में प्रथम पाली में 283 द्वितीय पाली में 364, नेशनल हाई स्कूल में प्रथम पाली में 353 द्वितीय पाली में 393, लाइन उर्दू मध्य विद्यालय में प्रथम पाली में 52 द्वितीय पाली में 371, सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल में प्रथम पाली में 482, ओरिएंटल पब्लिक स्कूल में 335, आर के साह महिला कॉलेज मैं 344 एवं बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 330 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।

प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक तथा 3:30 बजे से 5:30 बजे तक द्वितीय पाली में की परीक्षा संचालित किया गया। वही डीएम श्रीकांत शास्त्री, एसपी डॉ इनामुल हक,अनुमंडल पदाधिकारी अमिताभ कुमार गुप्ता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौतम कुमार सदर थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी गण विभिन्न परीक्षा केदो का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहें।

परीक्षा केंद्र में प्रेक्षक एवं दंडाधिकारी के साथ-साथ काफी संख्या में महिला व पुरुष पुलिस बल प्रतिनिधित्व किया गया था जहां परीक्षा केंद्र में काफी परीक्षार्थियों से गहन तलाशी के उपरांत ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश होने की अनुमति दी गई।

किशनगंज में पहले दिन की बीपीएसी शिक्षक परीक्षा शांति पूर्ण माहौल में संपन्न

× How can I help you?