किशनगंज :प्रेस क्लब के द्वारा पत्रकार हत्याकांड मामले को लेकर डीएम श्रीकांत शास्त्री को सौंपा गया ज्ञापन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पत्रकार विमल यादव के आश्रितों को पचास लाख रूपए मुआवजा ।हत्यारों को स्पीडी ट्रायल चलाकर फांसी की सजा एवं पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की पत्रकारों द्वारा की गई मांग

किशनगंज /प्रतिनिधि

अररिया के रानीगंज में पत्रकार विमल यादव की हुई हत्या से राज्य के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है ।उसी क्रम में किशनगंज प्रेस क्लब के सदस्यों द्वारा सोमवार को डीएम श्रीकांत शास्त्री को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।इस मौके पर पत्रकारों ने एक स्वर में विमल यादव के हत्या की निंदा की ।ज्ञापन सौंपने के पश्चात प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुख सागर नाथ सिन्हा ने कहा की मृतक विमल यादव के आश्रितों को पचास लाख रूपये मुआवजा दिया जाना चाहिए साथ ही हत्यारों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चला कर उन्हे फांसी की सजा दिलवाई जाए।

जबकि प्रेस क्लब के सचिव राजेश दुबे ने कहा बिहार में पत्रकारों के ऊपर जिस तरह हमला हो रहा है वह अत्यंत निंदनीय है ।उन्होंने कहा की सरकार यह समझ जाए की पत्रकार अगर कलम चला सकता है तो सड़क जाम भी कर सकता है इसलिए राज्य सरकार पत्रकारों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए ।

इस मौके पर पत्रकार गौरव कुमार ,शैलेश ओझा ,शम्स अहमद ,मो कासिम ,जियाउर रहमान खान, मशरुर रईस,रंजीत कुमार,पांडव झा,सुमित यादव ,मनोवर आलम,सागर चन्द्रा,पंकज भारती,आफताब अहमद सहित अन्य दर्जनों पत्रकार मौजूद थे ।

किशनगंज :प्रेस क्लब के द्वारा पत्रकार हत्याकांड मामले को लेकर डीएम श्रीकांत शास्त्री को सौंपा गया ज्ञापन