किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज के ओदरा घाट स्थित डोंक नदी में नहाने गए दो युवक डूब गए। स्थानीय लोगो द्वारा एक युवक को बचा लिया गया। जबकि दूसरे युवक की तलाश में एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई है। युवक की पहचान दिलावर गंज निवासी राकेश कुमार के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर अंचलाधिकारी समीर कुमार सहित अन्य अधिकारी पहुंचे है जहा युवक की तलाशी की जा रही है ।
गौरतलब हो की सावन की सोमवारी पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु डोक नदी पहुंचते है। जहा से जलभर कर भूतनाथ गौशाला मंदिर में अभिषेक करते है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक युवक भी जल भरने गया था उसी दौरान नहाने के क्रम में गहरे पानी में चले जाने से वह डूब गया। अंचलाधिकारी समीर कुमार ने बताया की खोजबीन की जा रही है ।घटना के बाद युवक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है ।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 172





























