किशनगंज :कोचाधामन में बिजली चोरी को लेकर चलाया गया छापेमारी अभियान,लगाया गया जुर्माना

SHARE:

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

विद्युत विभाग की ओर से विद्युत उर्जा की चोरी को लेकर प्रखंड के हिम्मतनगर पंचायत के बाला नगर गांव में छापेमारी की गई। छापेमारी में एक व्यक्ति को विद्युत उर्जा चोरी करते पाया गया। इस संदर्भ में कनीय विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा मौधो मिथुन कुमार ने कहा कि हिम्मत नगर पंचायत के बाला नगर गांव में मु वाहिद को विद्युत उर्जा की चोरी करते हुए पकड़ा गया।

जिस पर आर्थिक क्षति को लेकर जुर्माना लगाया गया है साथ ही उनके विरुद्ध बिजली चोरी को लेकर कोचाधामन थाने में तहरीर दी गई है।मु वाहिद मीटर से बायपास कर विद्युत उर्जा की चोरी कर रहे थे। छापेमारी के क्रम में कनीय विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा मौधो मिथुन कुमार,विद्युत अधिक्षण अभियंता एसटीएफ सूजीत कुमार,मानव बल सफाकत हुसैन, सादिर आलम,वीर कुमार प्रताप सिंह मौजूद थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई