कोचाधामन ( किशनगंज)सरफराज आलम
प्रखंड मुख्यालय कोचाधामन स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी) में सोमवार को चहक प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।यह कार्यशाला 19 जुलाई तक चलेगा। कार्यशाला का शुभारंभ डीपीओ सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सूरज कुमार झा ने करते हुए कहा कि प्रशिक्षण से नई नई जानकारियां मिलती है।
इस अवसर पर प्रशिक्षक सह साधन सेवी इनहेसार राही, मो शमीम अख्तर, प्रभाकर घोष, राजीव रंजन ओझा ने बारी बारी से स्कूल रेडिनेस के संयुक्त तत्वावधान में तीन माह के लिए वर्ग एक के बच्चों को चहक से जोड़ कर बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान की प्राप्ति करने समेत शिक्षा से जुड़े कई अन्य बिंदुओं पर जानकारी दिया। प्रशिक्षण में 86 प्रशिक्षु शिक्षकों ने भाग लिया।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 205






























