
अररिया /बिपुल विश्वास
पटना मे भाजपा द्वारा आयोजित विधानसभा मार्च मे पुलिस ने भाजपा कार्यकरताओं पर जमकर लाठिया बरसाई जिसको लेकर बिहार के राजनीती मे गरमाहट आ गयी हैं. भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रेम केशरी ने बयान जारी कर कहा की बिहार मे चाचा भतीजा वाली सरकार भाजपा और बिहार के युवाओं से डरती है इसलिए इतनी कायरता दिखाते हुए भाजपा कार्यकर्ताताओं पर लाठिया चलाया गया है ।
बिहार की जनता सब देख रही है आगामी चुनाव मे पलटू चाचा भतीजा वाली सरकार का हिसाब होगा.पुलिस लाठी चार्ज की निंदा करते हुए इसे तानाशाही रवैया बताया. उन्होंने कहा कि पहले छात्र फिर शिक्षक अभ्यर्थी और कल किसान सलाहकारों के बाद आज भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करना नीतीश कुमार के तानाशाही रवैया को दर्शाता है.
उन्होंने नीतीश कुमार को संबोधित करते हुए कहा कि यह दुखद व बेहद शर्मनाक है कि जो अपने अधिकार की मांग कर रहे हों, उनपर आप लाठियां चलाते हैं. विधायकों को सदन से बाहर फेंकवाते हैं.उन्होंने कहा कि क्या आपके पास हर समस्या का समाधान सिर्फ लाठी है.यह महाजंगलराज नहीं तो और क्या है.
