किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने एक बोतल बीयर के साथ छह लोगों को गिरफ्ताऱ किया है। उत्तर प्रदेश के महनार लखनऊ निवासी सभी आरोपी पहाडों में छुट्टियां बिताने सिक्किम जा रहे थे। लेकिन रामपुर मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर तैनात उत्पाद विभाग की टीम ने यूपी 32 एच एस 2509 नंबर की फोर्ड फीगो वाहन को रोक लिया।
तलाशी लेने पर वाहन से 600 एम एल विदेशी शराब बरामद कर वाहन सवार अनुज यादव, मनीष सिंह, सलमान अली, मो.आरीफ, विवेक कुमार और भीम सिंह को गिरफ्ताऱ कर लिया गया। गिरफ्ताऱ आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
Post Views: 152