
अररिया/प्रतिनिधि
जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने पलासी में निर्माणाधीन 132/33 ग्रिड सब स्टेशन का स्थल निरीक्षण कर निर्माण कम्पनी REW/Reliance Electrical Works Pvt Ltd के पदाधिकारियों से बात की। पदाधिकारियों ने बताया कि निर्माण कार्य पूरा हो चुका है ।
और सिर्फ Filteration का काम बांकी है।मौसम ठीक रहा तो 28 दिनों में ग्रिड सब स्टेशन चालू हो जाएगा। इसके चालू होने से टेढ़ागाछ में बिजली आपूर्ति में बहुत सुधार होगा।
इस मौके पर पूर्व जदयू प्रत्याशी मुर्शिद आलम, इमरान अजीम , ज़िला महासचिव डा नजीरुल इस्लाम पूर्व मुखिया छोटे, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह पंचायत समिति सदस्य शाहिद आलम, समिति सदस्य मंजर आलम सहित दर्जन लोग मौजूद रहे।
Post Views: 140