किशनगंज :147 बोतल नेपाली शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत झाला पंचायत के हजारी चौक के नजदीक शुक्रवार को टेढ़ागाछ पुलिस गस्ती के दौरान 147 बोतल नेपाली शराब के साथ एक युवक को रंगे हाथ पकड़ा है। टेढ़ागाछ थाना प्रभारी धनजी ने बताया पुलिस गस्ती के दौरान एक युवक से 147 बोतल नेपाली शराब बरामद किया है।उन्होंने बताया युवक से हीरो स्प्लेंडर बाइक व 147 बोतल शराब जब्त किया गया है।

शराब के साथ पकड़े गए युवक का नाम सोनू कुमार यादव पिता श्याम लाल यादव कटिहार जिला का बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवक अपनी बहन के ससुराल सिमरमनी बलुआ में रहकर शराब तस्करी का काम कर रहा था।

इस गस्ती दल में एएसआई श्रीराम बाबू , सिपाही धर्मेंद्र कुमार यादव, महिला सिपाही पूनम कुमारी, नर्मदा कुमारी आदि शामिल थे। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा गया।

किशनगंज :147 बोतल नेपाली शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल