टेढ़ागाछ/किशनगंज /विजय कुमार साह
12 वीं बटालियन एसएसबी माफी टोला ए कंपनी द्वारा हरिहरपुर में शनिवार को मुसहरी टोला के गरीब बच्चों के बीच कपड़ा, कॉपी एवं किताब वितरण किया गया।इस मौके पर एसएसबी के जवानों ने गाँव के गरीब बच्चों को पढ़ने लिखने के लिए जागरूक किया ।
एसएसबी द्वारा कपड़े, कॉपी,किताब लेकर बच्चे खुश दिखे।12वीं बटालियन एसएसबी माफीटोला ए कंपनी द्वारा बराबर सामाजिक कार्यक्रम किया जाता रहा है।जिससे स्थानीय लोगों में एसएसबी के प्रति सहानुभूति भी है।एसएसबी के जवानों ने स्थानीय ग्रामीणों की तरक्की एवं उज्जवल भविष्य के लिए उनसे नजदीकी बनाकर उन्हें आगे बढ़ने में प्रयास करते हैं।एसएसबी द्वारा यह कार्य सराहनीय है।
Post Views: 162