पूर्णिया :पुलिस ने भारी मात्रा में स्मैक के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार,भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पूर्णिया /प्रतिनिधि 

पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद के निर्देश पर जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस के द्वारा लगातार नशे के धंधेबाजों के खिलाफ कारवाई की जा रही है ।उसी क्रम में  जिले के के0हाट सहायक थाना अंतर्गत 151.55 ग्राम स्मैक(Brown Sugar)के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है ।गिरफ्तार तस्कर के पास से पुलिस ने नकद 76.500 रूपया और एक मोबाइल भी बरामद किया है ।

मालूम हो की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की  शिवपुरी वार्ड नंबर 23 स्थित निजी आवास में कुछ व्यक्ति नशीले पदार्थों का खरीद बिक्री का व्यापार कर रहे हैं। जिसके बाद  अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर श्री पुष्कर कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष के हाट सहायक पु अ नि रंजीत कुमार महतो, परि0पु अ नि अनुपम रॉय , सिपाही सोनू कुमार, वरुण कुमार  एवं थाना सशस्त्र बल के अन्य पुलिसकर्मी के सहयोग से चिन्हित स्थान पर छापेमारी की गयी।

छापेमारी के क्रम में उक्त आवासीय घर से स्मैक(Brown Sugar)-151.55 ग्राम,रुपया कुल ₹ 76500, एक मोबाइल बरामद किया गया। तथा स्मैक की खरीद बिक्री करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। 

पूर्णिया :पुलिस ने भारी मात्रा में स्मैक के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार,भेजा गया जेल