किशनगंज :मदरसा इस्लामिया इस्लाहुल गोरबा बांक मियांपुर में शिक्षक बहाली में अनियमितता का आरोप, बहाली रद्द करने की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज /प्रतिनिधि

टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत बैगना पंचायत स्थित मदरसा इस्लामिया इस्लाहुल गोरबा बांक मियांपुर मदरसा नंबर 435 में गलत तरीके से शिक्षकों की बहाली का मामला उजागर हुआ है।जिससेस्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक लगभग 90 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था

बताया गया की अभ्यर्थियों ने अपना आवेदन फॉर्म मदरसा को सौंपी थी। इसके बाद मदरसा कमेटी द्वारा 15 जनवरी 2022 को एक नोटिस जारी की गई।अभ्यर्थियों को सूचना जारी कर बताया गया कि कुछ दिन के लिए किसी कारण वश जाँच परीक्षा स्थगित की जाती है।ग्रामीणों ने बताया की पुनः चयन प्रक्रिया पूरी करने के लिए किसी अभ्यर्थियों को किसी माध्यम से नहीं बुलाई गई और कमेटी अपना चयन प्रक्रिया चुपके से कर लिया और कमिटी के लोगों ने अपने अपने रिश्तेदारों में 6 अभ्यर्थियों का चयन कर उन्हें 18 मई 2023 को मदरसा कमिटी द्वारा नियुक्ति पत्र देकर मदरसा भेज दिया।

जिससे स्थानीय ग्रामीण एवं उम्मीदवारों में काफी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीण एंव शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना है कि इस बहाली में कमेटी द्वारा मोटी रकम ली गयी है।स्थानीय ग्रामीणों व अभ्यर्थियों में मलका हामीर, इंतेखाब दानिश, डैनियल फैजी,असरार आलम,मो० शाहजहां,गुलाम मुस्ताक,अली रजा, तस्लीमुद्दीन,नदीम अख्तर,अबुसलेह ने मदरसा बोर्ड से इस शिक्षक बहाली को रद्द करते हुए पुनः बहाली करने की गुहार लगाई है।

किशनगंज :मदरसा इस्लामिया इस्लाहुल गोरबा बांक मियांपुर में शिक्षक बहाली में अनियमितता का आरोप, बहाली रद्द करने की मांग