Search
Close this search box.

एमजीएम कर्मी पप्पू प्लंबर हत्या मामले में फरार शूटर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देवर के प्यार में पागल पत्नी ने ही पति की करवाई थी हत्या

किशनगंज /सागर चन्द्रा

प्लंबर हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक और फरार शूटर को गिरफ्तार किया है। नौगछिया पुलिस के सहयोग से भवानीपुर गांव में छापेमारी कर रंगरा निवासी बिजला उर्फ विजय कुमार रजक पिता मगन रजक को गिरफ्तार कर लिया। बताते चलें कि टाउन थाना पुलिस ने गत चार अप्रैल को रंगरा नवगछिया निवासी फरार शूटर रॉकी उर्फ साजिद बनिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। बहरहाल गिरफ्तार शूटर से पुलिस फिलहाल पूछताछ कर रही है।

बताते चलें कि गत वर्ष 26 जुलाई को पुरबपाली रोड में एमजीएम कर्मी पप्पू गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना में शामिल मृतक पप्पू की पत्नी प्रीति गुप्ता, राजकुमार साह ,शूटर सूरज व रॉकी उर्फ साजिद को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

मृतक के पत्नी प्रिती का अपने देवर के साथ अवैध संबंध था। देवर के प्यार में पागल पत्नी ने अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए नवगछिया से सूटर मंगवा कर पति को मौत के घाट उतार दिया था। जबकि मामले के एक अन्य फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

एमजीएम कर्मी पप्पू प्लंबर हत्या मामले में फरार शूटर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

× How can I help you?