किशनगंज :बियर के साथ ई रिक्शा सवार तीन लोग गिरफ्तार,भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने एक बोतल बीयर के साथ ई रिक्शा सवार तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

पोठिया बिहार मोड़ के निकट चेकिंग के दौरान ई रिक्शा के सीट के नीचे छुपा कर रखे बीयर की बोतल बरामद होते ही चिल्हामाड़ी निवासी सुरेश राम के साथ साथ चांचल मालदा निवासी रजाउल करीम और मीताउल अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

किशनगंज :बियर के साथ ई रिक्शा सवार तीन लोग गिरफ्तार,भेजा गया जेल