किशनगंज /प्रतिनिधि
गायत्री परिवार ट्रस्ट के द्वारा बुधवार को विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में छात्राओं के बीच कार्यशाला आयोजित किया गया । बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल ओर इंसान स्कूल में कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें सैकड़ो बच्चे शामिल हुए । कुशल प्रशिक्षक रिटायर्ड वायुसेना अधिकारी रवीन्द्र तिवारी ने पुलिस अधिक डॉ इनामुल हक़ मैगनू से शिष्टाचार मुलाकात किया उन्होंने गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के रचित साहित्य भेट किया ।
कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए रविन्द्र तिवारी ने बच्चों को सफल जीवन की विचार धारा से जोड़ा कहा कि
जो जीवन से प्यार करते हों वे आलस्य में समय न गवायें समय ही जीवन है । हम समय की कीमत चुकाकर ही सफल विद्यार्थी कलाकर आविष्कारक किसी विषय का विशेषज्ञ हो सकते है । जो समय को गप्पबाजी आलस्य में गवांता है वह सब कुछ गवां देता है । जो समय को काटता है टाइम पास करता है टाइम उसे पास कर देता है ।
बिता हुआ समय कभी भी लौटकर नही आता समय को हम संग्रह नही कर सकते ।
जीवन मे उन्नति और सफलता की आकांक्षा करने से पहले अपनी इच्छाशक्ति को प्रबल तथा प्रखर बना लेने वालों को न कभी असफल होना पड़ता है ओर न निराश । सदीच्छावान व्यक्ति में आशा उत्साह साहस ओर सक्रियता की कोई कमी नही रहती ओर जिसमें इन सफलतावाहक गुणों का समावेश होगा असफलता उनके पास आ ही नही सकती
उन्होंने बच्चों को स्वाध्याय करने की बात कहीं कहा कि मानव जीवन को सुखी समुन्नत ओर सुसंस्कारी बनाने के लिये अच्छे पुस्तकों का स्वाध्याय करना अत्यन्त आवश्यक है ।
स्वाध्याय मानव जीवन का सच्चा मित्र है । मानव जीवन को सुखी समुन्नत ओर सुसंस्कारी बनाने के लिये अच्छे पुस्तकों का स्वाध्याय करना अत्यन्त आवश्यक है । स्वाध्याय से हमें जीवन को आदर्श बनाने की सद्प्रेरणा मिलती है । स्वाध्याय हमारे चरित्र निर्माण में सहायक बनाकर हमे अग्रसर करता है ।
इस अवसर पर ट्रस्टी मिक़्क़ी साहा राधेश्याम युगल किशोर तोषनीवाल त्रिलोक चन्द्र जैन शिफा सैयद हाफिज डॉ अंकिता जैन विश्वजीत कुमार विधालय परिवार छात्र छात्रा मौजूद थे ।





























