रिपोर्ट :प्रतिनिधि
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की ।मालूम हो की विपक्षी दलों को एकजुट करने के प्रयास में सीएम नीतीश कुमार जुटे हुए है ताकि आगामी लोक सभा चुनाव मे भाजपा को हराया जा सके ।जेडीयू सीएम नीतीश कुमार को बतौर प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित कर चुका है। जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने उड़ीसा,झारखंड, दिल्ली,बंगाल सहित अन्य राज्यो के सीएम के साथ साथ राहुल गांधी से भी मुलाकात कर चुके है ।
उसी क्रम में आज उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की सीएम नीतीश कुमार ने
कहा की अरविंद केजरीवाल जो परेशानी झेल रहे हैं हम उसके ख़िलाफ समर्थन देने आए हैं।उन्होंने कहा की अगर दिल्ली में भाजपा की सरकार होती तो उप राज्यपाल में हिम्मत होती इस प्रकार का काम करने की ।उन्होंने कहा की दिल्ली में भाजपा कभी वापसी नहीं करेगी ।
सीएम नीतीश ने सभी दलों को एकजुट होकर अभियान चलाने की बात कही है ।वही सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली को लेकर लाए गए अध्यादेश की चर्चा करते हुए कहा की अगर राज्य सभा में सभी पार्टी एकजुट होकर इस बिल का विरोध कर देती है तो जनता में यह संदेश जाएगा की भाजपा 2024 में हार रही है।
श्री केजरीवाल ने कहा की सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने 5-0 से दिल्ली सरकार को सारी शक्तियां दी थी
जिसे 8 दिन बाद केंद्र ने अध्यादेश लाकर पलट दिया, ये संविधान के ख़िलाफ़ है। उन्होंने कहा की नीतीश कुमार दिल्ली की जनता के साथ खड़े हैं और इस अन्याय में केंद्र के ख़िलाफ़ मिलकर लड़ेंगे। इस दौरान उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सहित अन्य नेता मौजूद थे





























