किशनगंज /सागर चन्द्रा
निर्माणाधीन कोविड अस्पताल में एक युवक की संदेहास्पद मौत हो गई। बसंतपुर सीवान निवासी शुक्रानंद ठाकुर अस्पताल में मुंशी का काम करता था। शनिवार दोपहर उसका शव फांसी के फंदे से झूलता मिला। हालांकि प्रथम दृष्टया मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है। एक कमरे में बांस की सीढ़ी में उसका शव मात्र दो फीट की ऊंचाई पर लटका मिला। उसके गले में बिजली के तार का फंदा लगा था और घुटना जमीन से सटा था।
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ और टाउन थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मौके से एक मोबाइल भी बरामद किया है। जांच के लिए पुर्णिया से एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया। जांच के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 171





























