सदर अस्पताल में बदमाशो ने जमाया डेरा,महिला का मोबाइल लेकर फरार हुआ बदमाश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

सदर अस्पताल की लुंजपुंज व्यवस्था के कारण बदमाशों ने अस्पताल परिसर में डेरा जमा लिया है। आये दिन बदमाश इलाज कराने के लिए पहुंचे मरीज और उनके परिजनों को अपना शिकार बना रहा है। शुक्रवार को बदमाशों ने बच्चे का विकलांग सर्टिफिकेट बनाने के लिए पहुंची महिला को धोखे में रखकर उसका कीमती मोबाइल लेकर फरार हो गया। रोती बिलखती महिला अस्पताल के बाबुओं के समक्ष रोई गिड़गिड़ाई लेकिन बाबुओं का दिल नहीं पसीजा।

निमलागांव निवासी साहिमा सीसीटीवी फुटेज देखकर बदमाश की पहचान करना चाहती थी। लेकिन किसी ने उसकी ओर मदद का हाथ नहीं बढ़ाया। आखिरकार लाचार और बेबस महिला व्यवस्था को कोसते हुये बुझे मन से विदा हो गई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को साहिमा अपनी मूक बधिर बेटी को लेकर विकलांग सर्टिफिकेट बनाने के लिए सदर अस्पताल आई थी।

जहां एक बदमाश ने उसे सर्टिफिकेट बनाने में सहयोग करने का झांसा दिया और कुछ रुपये ऐंठ लिया। कुछ देर बाद उसने बड़े साहब से बात करने का हवाला देकर महिला से उसका मोबाइल ले लिया और बात करने का स्वांग रचाते हुये सिविल सर्जन कार्यालय की दिशा में चला गया।

जब काफी देर तक वह वापस नहीं लौटा तो साहिमा उसे तलाश करने लगी। लेकिन तबतक वह मोबाइल लेकर फरार हो गया था। हालांकि बदमाश की सारी करतूत अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके बावजूद भी किसी ने भी सीसीटीवी फुटेज जांच करने की जहमत नहीं उठाई।

सदर अस्पताल में बदमाशो ने जमाया डेरा,महिला का मोबाइल लेकर फरार हुआ बदमाश