ट्रेन में चढ़ने के दौरान पैर फिसल जाने से हुआ हादसा
किशनगंज /सागर चन्द्रा
एक व्यक्ति की ट्रेन से कट कर मौत हो गई। रविवार सुबह अप हमसफर एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान पैर फिसल जाने से वह पटरी पर जा गिरा। जबकि ट्रेन ने उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। ट्रेन के गुजर जाने के बाद प्लेटफार्म नंबर एक स्थित भोजनालय के ठीक सामने पटरी पर शव पड़ा देख पूरे स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया।
देखते ही देखते घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लेकिन भीड़ शव का शिनाख्त करने में नाकाम रही। मौके पर पहुंचे आरपीएफ और रेल पुलिस के अधिकारियों ने आवश्यक कागजी कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को शिनाख्त के लिए सुरक्षित रख दिया गया है।






























