2 कैन बियर के साथ कार सवार तीन लोग गिरफ्तार ,भेजा गया जेल

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने दो केन बीयर के साथ कार सवार तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। वाहन सवार सभी आरोपी सिलीगुड़ी से मालदा जा रहे थे। लेकिन फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर डब्ल्यूबी 84 ई 7932 नंबर के स्विफ्ट डिजायर कार की तलाशी लेने पर चालक के सीट के पीछे छिपा कर रखे दो केन बीयर बरामद कर लिया गया।

टीम ने कार सवार चांचल मालदा निवासी अनिमेष सरकार, कन्हैया लाल अग्रवाल और बाबला दास को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर सोमवार को उन्हें जेल भेज दिया गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई