किशनगंज :आग लगने से लाखो की संपत्ति जलकर राख,मुआवजे की मांग

SHARE:

किशनगंज /पोठिया/इरफान

पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के पनासी पंचायत वार्ड संख्या चार पनासी हाफतीया गांव के एक ही परिवार के घर में अचानक आग लगने से पांच घर सहित लाखों की
की संपत्ति जलकर राख हो गई। आग से जेवर, फर्नीचर, घर के सभी समान अनाज,खाना बनाने का बर्तन,वस्त्र,नगद सहित पांच बकरी भी आग से झुलस कर मर गई हैं। इस प्रकार आग से तकरीबन पांच लाख की क्षति होने की संभावना व्यक्त की गई है।

इधर सीओ निश्चल प्रेम ने बताया कि घटना स्थल पर कर्मचारी भेजा गया है। क्षति का अलनकन कर सरकारी प्रावधान के तहत मुवाजा दी जयगी। पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के पनासी हाफतीया गांव में शुक्रवार रात को उस समय कोहराम मच गया जब लोग अपने घरों तथा मस्जिदों में रमजान के तरावीह पढ़ रहे थे। दरअसल गांव के मो. पलाखुआ का घर धूं-धूं कर जल रहा था पीड़ित परिवार के चीखने चिल्लाने के आवाज़ से पास पड़ोस के लोग घटना स्थल पर पहुँच तो गए लेकिन आग इतनी भयावह रूप ले चुका था की किसी को हिम्मत नहीं हुई की घरों से समान को निकाले।

हलांकि ग्रामीणों ने धूल,मिट्टी तथा चापाकलों से पानी देकर आग पर काबू पाने का असफल प्रयास करते रहे। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। मशलन देखते ही देखते ही देखते पीड़ित पलाखुआ के पांच घर तथा सभी समान जलकर राख में तब्दील हो गए । इधर सरपंच बाबलु उर्फ खालिद ने प्रशासन से पहाड़कट्टा में अग्नि शमन वाहन की मांग की है साथ ही पीड़ित को भी मुआवजा प्रदान करने की मांग की गई।

सबसे ज्यादा पड़ गई