किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा में शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त बीआर 11 पीसी 6358 नंबर के स्कार्पियो वाहन को भी जप्त किया है। जप्त शराब बंगाल से किशनगंज के रास्ते पुर्णिया टीकापट्टी ले जाया जा रहा था। दरअसल शराब तस्करी की गुप्त सूचना के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने रामपुर चेकपोस्ट सहित किशनगंज बहादुरगंज पथ पर चेकिंग अभियान तेज कर दिया था। इसी दौरान टीम के सदस्यों ने रामपुर चेकपोस्ट पर कानकी की दिशा से आ रही स्कार्पियो वाहन को रोका।
तलाशी लेने पर वाहन में शराब की बोतलें भरी मिली। टीम ने टीकापट्टी निवासी वाहन सवार तस्कर सुमन कुमार जायसवाल पिता मनोज कुमार जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर और वाहन को उत्पाद थाना लाया गया। जहां वाहन से 750 एम एल की 214 बोतल, 375 एम एल की 96 बोतल, 180 एम एल की 228 बोतल विदेशी शराब के साथ साथ 144 बीयर की बोतल व 72 केन बीयर सहित कुल 320.340 लीटर शराब बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर शनिवार को उसे जेल भेज दिया गया।