किशनगंज :एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने की समीक्षा बैठक,पुलिस पदाधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में अपराध नियंत्रण व शराब बंदी को लेकर उन्होंने पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

एसडीपीओ ने कहा सभी थानाध्यक्ष अपने अपने थाना क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरतेंगे व थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाएंगे और अपने थाना क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतने के साथ रात्रि गश्ती तेज करने और कांडों का त्वरित गति से निष्पादन करेंगे।

बैठक में आपराधिक घटनाओं और उससे संबंधित कार्रवाई पर भी चर्चा की गई। साथ ही प्रत्येक दिन अपने अपने थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाए। शराब तस्करी पर अंकुश लगाए जाने को लेकर चेक पोस्टों में चेकिंग अभियान चलाया जाना है।क्राइम मीटिंग में लंबित कांडों की समीक्षा की गई। समय से कांडों के निष्पादन, वारंटियों की गिरफ्तारी आदि का निर्देश दिया गया। इस मौके पर सभी सर्किल इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष उपस्थित थे।

किशनगंज :एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने की समीक्षा बैठक,पुलिस पदाधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश