अररिया /बिपुल विश्वास
हिन्दू नव वर्ष के उपलक्ष्य में बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ फारबिसगंज के द्वारा बाईक रैली निकाली गई।जहां सैकड़ों स्वयंसेवक ने बाइक एवं साइकिल से रैली में भाग लिया।
रेणु पुस्तकालय संघ कार्यालय फारबिसगंज से रैली निकल कर नगर के पोस्ट ऑफिस चौक, सुभाष चौक, अस्पताल रोड, पटेल चौक, सदर मार्ग, कोठी हाट चौक, गोढियारे चौक आदि होकर पुनः संघ कार्यालय में सम्पन्न हुई।इस दौरान रैली में भाग लेने वाले स्वयंसेवकों ने समस्त नगरवासियों को भारतीय नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्णिया विभाग के सह विभाग संघचालक रामकुमार केशरी ने कहा की
ब्रह्म पुराण में कहा गया है कि इसी दिन यानी चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को ही ब्रह्मा जी ने संसार की रचना की थी. अनुमान के अनुसार लगभग 1 अरब 14 करोड़ 58 लाख 85 हजार 123 साल पहले चैत्र माह की शुक्ल पक्ष प्रतिपदा के दिन संसार का निर्माण हुआ था. यह कारण भी है कि इस दिन हिंदू नववर्ष मनाया जाता है।
महाराजा विक्रमादित्य ने इसी दिन विक्रमी संवत का शुभारंभ किया था।
इसी दिन देवी दुर्गा की आराधना का नवरात्रि महापर्व प्रारंभ होता है।
सतयुग में प्रभु श्री रामचंद्रजी का राज्याभिषेक भी इसी दिन हुआ था।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक आद्य सर संघचालक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार जी का जन्म चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को हुआ था इसी लिए आज के दिन स्वयंसेवक आद्य सरसंघचालक को प्रणाम करते हैं।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक सच्चिदानंद मेहता, नगर संघचालक उपेन्द्र राउत, जिला कार्यवाह, ओमप्रकाश शर्मा, नगर कार्यवाह आशीष गुप्ता , नगर प्रचार प्रमुख ललन राय, महा विद्यालय छात्र प्रमुख, आदित्य भगत, सौरभ कुमार, विनोद सेठिया, सुंदरम सनातनी, अंशु कनोजिया, कमलेश झा, रंजीत भास्कर समेत सैकड़ो स्वयंसेवक उपस्थित थे।





























