पोठिया | राज कुमार
पोठिया थाना की पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा कर रहे दो व्यक्ति को उदगरा पंचायत के कलाम चौक से गिरफ्तार किया।उक्त सन्दर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष निशाकान्त कुमार ने बताया कि सन्ध्या गश्ती पर सशस्त्र बल के साथ गए एसआई रुद्रदेव ठाकुर को मोबाइल पर सूचना मिली कि दो व्यक्ति थाना क्षेत्र के उदगरा पंचायत के कलाम चौक पर नशे के हालात में हो हल्ला कर रहें हैं।
मोबाइल पर मिली सूचना की हकीकत पता करने के लिए जब एसआई रुद्रदेव ठाकुर सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा की दो व्यक्ति नशे की हालात में हंगामा कर रहे हैं।जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ा गया।पकड़ाए हुए दोनों व्यक्ति के मुहं से शराब का दुर्गंध आ रहा था।जिसके बाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों व्यक्ति को चिचुआबारी मधनिषेध चैकपोस्ट ले जाया गया।
जहां ब्रेथ एलानाईजर मशीन से दोनों व्यक्ति की जांच की गई तो शराब पीने की पुष्टि हुई।पुलिस पूछताछ में दोनों व्यक्ति का पहचान मो0 असरुल 35 वर्ष पिता मो0 ईशाक व मो0 रिजवान 22 वर्ष पिता सिराजुद्दीन दोनों साकिन झारबारी वार्ड संख्या 5 के रूप में हुई।थानाध्यक्ष निशाकान्त कुमार ने बताया कि उक्त दोनों व्यक्ति के विरुद्ध उत्पाद मधनिषेध अधिनियम के तहत पोठिया थाना कांड संख्या 48/23 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।






























